मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अमर शहीद हेमू कालाणी की जयंती पर दी श्रद्धांजलि

0
1342
Chief Minister Dr. Yadav paid tribute to immortal martyr Hemu Kalani on his birth anniversary

भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने माँ भारती के वीर सपूत अमर शहीद हेमू कालाणी जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि शहीद हेमू कालाणी ने मात्र 19 वर्ष की अल्पायु में देश की आज़ादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। उनका सर्वोच्च बलिदान राष्ट्र के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बना रहेगा।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मातृभूमि के प्रति शहीद हेमू कालाणी की निष्ठा, समर्पण और प्रेम सदैव देशवासियों को राष्ट्रसेवा के लिए प्रेरित करेगा। स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हेमू कालाणी के अमूल्य योगदान की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि उनके बलिदान की गाथा भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के स्वर्णिम अध्याय में दर्ज है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेशवासियों से आह्वान किया है कि वे हेमू कालाणी के आदर्शों को आत्मसात करते हुए देशहित में आगे आयें और राष्ट्रनिर्माण में सक्रिय योगदान दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here