भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खेल क्षेत्र में मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों को मिली उपलब्धियों की सराहना की है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश ने उत्तराखंड में संपन्न हुए राष्ट्रीय खेलों में कुल 82 पदक जीतकर देश में चौथा स्थान हासिल किया है। यह सरकार के योजनाबद्ध प्रयासों का ही परिणाम हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में खेलों को प्रोत्साहन देते हुए मध्यप्रदेश खेलों में सिरमौर बनने की दिशा में बढ़ रहा है।
इसे भी पढ़ें :-पश्चिम बंगाल में RSS चीफ मोहन भागवत की सभा को मिली अनुमति
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए अधोसंरचना, प्रशिक्षण और अभ्यास के क्षेत्र में कई नवाचार किए गए हैं। राष्ट्रीय खेलों में प्रदेश को मिली उपलब्धि खिलाड़ियों, कोच और अन्य स्टाफ की प्रतिबद्धता का परिणाम है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सभी खिलाड़ियों और टीम स्टाफ को बधाई देते हुए कहा कि राज्य सकार खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए प्रतिबद्ध है।