गुरू घासीदास बाबा की जयंती पर मुख्यमंत्री का सम्मान एवं आभार कार्यक्रम

0
253
गुरू घासीदास बाबा की जयंती पर मुख्यमंत्री का सम्मान एवं आभार कार्यक्रम

रायपुर, 17 दिसम्बर 2022 : गुरू घासीदास बाबा की 266वीं जयंती के अवसर पर 18 दिसंबर को सुबह 10 बजे शासकीय आदर्श पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास पेंशनबाड़ा रायपुर के प्रागंण में मुख्यमंत्री का सम्मान एवं आभार कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम करेंगे। संसदीय सचिव चन्द्रदेव राय, प्रदेशाध्यक्ष छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति, जनजाति छात्र संगठन यशवंत बांधे, विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

सतनाम ध्वजारोहण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम संध्या 5 बजे से होगा। यह कार्यक्रम नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया के मुख्य अतिथ्य में होगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरू रूद्रकुमार करेंगे। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, विधायक कुलदीप जुनेजा, सत्यनारायण शर्मा, बृजमोहन अग्रवाल, सभापति रायपुर नगर निगम प्रमोद दुबे और छत्तीसगढ़ी फिल्म निर्देशक मोहन सुन्दरानी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here