Chhattisgarh में किसी भी वक़्त हो सकता है मुख्यमंत्री पद का ऐलान, पर्यवेक्षकों की बैठक जारी

0
214
Chhattisgarh में किसी भी वक़्त हो सकता है मुख्यमंत्री पद का ऐलान, पर्यवेक्षकों की बैठक जारी

Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधानसभा चुनाव जीतने के बाद अब मुख्यमंत्री (CM) पद को लेकर का घमासान जारी है। छत्तीसगढ़ में किसी भी समय नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा हो सकती है। पर्यवेक्षकों की बैठक में विधायकों के साथ मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा हो रही है। विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री के नाम पर एक फैसला होने के बाद दिल्ली से भी मुहर लगवाई जाएगी। विधायक दल की बैठक में केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल, दुष्यंत कुमार गौतम और अर्जुन मुंडा भी मौजूद है। इनके अलावा छत्तीसगढ़ प्रभारी ओम माथुर भी इस बैठक में हिस्सा ले रहे हैं।

इसे भी पढ़ें :-Amit Shah : ‘2025 के अंत तक 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था होगा भारत’

बता दें कि इस अहम बैठक में भाजपा के नवनिर्वाचित 54 विधायक हिस्सा ले रहे है, जो जल्द ही विधायक दल का नेता चुनेंगे। इस बैठक के बाद राज्य के अगले मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा हो जाएगी। बता दें कि इस बार आयोजित हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा ने किसी भी राज्य में चुनाव से पहले अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा नहीं की थी। इस कारण मुख्यमंत्री पद को लेकर अनिश्चिंताओं का दौर जारी है। मगर बैठक के बाद सभी अटकलों का दौर खत्म होगा और ये सामने होगा की मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी और राज्य की कामन किसके हाथ में होगी।

इसे भी पढ़ें :-Rajasthan : नवनिर्वाचित विधायकों के साथ बीजेपी अध्यक्ष JP Nadda की वर्चुअल मीटिंग

पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अरुण साव ने शनिवार को कहा कि पार्टी विधायक दल की बैठक का आयोजन रविवार को होना है। पार्टी के तीन पर्यवेक्षक केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और सर्बानंद सोनोवाल तथा पार्टी महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम बैठक विधायक दल की बैठक में हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रभारी ओम माथुर, केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया और राज्य के लिए पार्टी के सह-प्रभारी नितिन नबीन भी वहां मौजूद रहेंगे। माथुर शनिवार शाम को रायपुर में स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डा पहुंचे। भाजपा विधायकों की बैठक के बारे में पूछे जाने पर माथुर ने कहा, ‘‘हमारी पार्टी के पर्यवेक्षक आ रहे हैं और हम उनके (रविवार की बैठक में) निर्णय का इंतजार कर रहे हैं।’’ एक प्रश्न के उत्तर में माथुर ने कहा कि मुख्यमंत्री चुनने का कोई ‘‘फॉर्मूला’’ नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here