सीएम बघेल ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

0
273
सीएम बघेल ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

रायपुर, 23 जनवरी 2023 : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और आजाद हिन्द फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 126 वीं जयंती पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन किया। इस दौरान राज्य सभा सांसद फूलो देवी नेताम भी मौजूद थी।

यह भी पढ़ें :-भेंट-मुलाकात : सीएम बघेल ने पुरैना-खपरी में हितग्राहियों को सामग्री और राशि वितरित की

इस अवसर पर मुख्यमंत्री बघेल ने कहा की देश के स्वतंत्रता संग्राम के महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस के ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा’, ‘जय हिन्द’ और ‘दिल्ली चलो’ जैसे नारों ने आजादी की लड़ाई में एक नई ऊर्जा भरने का काम किया। उनके द्वारा गठित आजाद हिंद फौज ने आजादी की लड़ाई में अहम भूमिका निभाई। नेताजी सभी भारतीयों के आदर्श हैं। उनका त्याग, संघर्ष और आजादी की लड़ाई में अमूल्य योगदान हमें सदैव प्रेरित‌ करता रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here