चंडीगढ़. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने तरनतारन जिले के गांव ठाकरपुरा में एक चर्च में हुई बेअदबी और आग लगाने की घटना की जांच के आदेश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बहुत ही निंदनीय घटना है और इस घृणित अपराध के दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. बीते मंगलवार रात चार नकाबपोश युवक गिरजाघर में दाखिल हुए थे. उन्होंने चौकीदार के सिर पर पिस्तौल तान दी थी और गिरजाघर में तोड़फोड़ करने से पहले उसके हाथ बांध दिए थे. इस दौरान बदमाशों ने जाने से पहले एक मूर्ति को भी तोड़ा और पादरी की कार को आग के हवाले कर दिया था.
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने डीजीपी को इस ना-माफी योग्य घटना की तह तक जाकर जांच करने के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि इस घटना के पीछे राज्य की अमन-शांति, खुशहाली और तरक्की की दुश्मन ताकतों का हाथ है. भगवंत मान ने कहा कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना का मकसद राज्य के शांतमय माहौल को खराब करना और पंजाब की सांप्रदायिक सद्भावना और आपसी भाईचारे को पटरी से उतारना था.
ऐसे नापाक मंसूबे कामयाब नहीं होने देंगे’
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा कि राज्य सरकार ऐसे नापाक मंसूबों को कामयाब नहीं होने देगी. उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार ऐसी सभी साजिशों को नाकाम करेगी और दोषियों के विरुद्ध सख़्त से सख़्त कार्रवाई करेगी, जिससे भविष्य में अन्यों को सबक मिल सके. भगवंत मान ने ज़ोर देकर कहा कि पंजाब सरकार राज्य की अमन-शांति को बरकरार रखने के लिए प्रतिबद्ध है और इसको किसी भी कीमत पर किसी को भी भंग करने की इजाज़त नहीं दी जाएगी.