CM Bhupesh Baghel: CRPF के प्लेन में भाजपा भर-भरकर रुपया ला रही है…

0
200

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, “CRPF के प्लेन में जो बड़े-बड़े बक्से भरकर आए हैं, उनकी चेकिंग नहीं हो रही है. निर्वाचन आयोग से अनुरोध है कि जितने भी स्पेशल प्लेन छत्तीसगढ़ में उतर रहे हैं, सबकी जाँच की जाए.आखिर बक्सों में भरकर क्या आ रहा है? छापों के नाम पर आ रही ED और CRPF के वाहनों की भी जाँच की जाए. प्रदेश के लोगों को आशंका है कि चुनाव हारता देख भाजपा भर-भरकर रुपया ला रही है.

उन्होंने कहा कि मैं निर्वाचन आयोग से कहना चाहूंगा कि इनके(ED, CRPF) वाहनों की भी अनिवार्य रूप से चेकिंग होनी चाहिए। भाजपा हार मान चुकी है और ये आखिरी दांव है कि बक्सों में पैसे भरकर लाए जा रहे हैं, जिसका उपयोग मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए किया जाएगा। इसलिए सभी वाहनों खासकर ED और CRPF के वाहनों की चेकिंग होनी चाहिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here