spot_img
Homeराज्यछत्तीसगढ़CM Bhupesh Baghel: पिछड़ों, आदिवासियों, दलितों को गाली देना ठाकुर रमन सिंह...

CM Bhupesh Baghel: पिछड़ों, आदिवासियों, दलितों को गाली देना ठाकुर रमन सिंह उनकी पार्टी की परंपरा है…

रायपुर: भाजपा द्वारा जारी किए पोस्टर पर सीएम भूपेश बघेल ने करारा जवाब दिया हैं. उन्होंने कहा – जाने दीजिए! पिछड़ों, आदिवासियों, दलितों को गाली देना ठाकुर रमन सिंह और उनकी पार्टी की परंपरा रही है. पहले “छोटा आदमी”, “कुत्ता”, “बिल्ली” और न जाने क्या क्या कहा है.. आज पिछड़ों को रावण दिखाकर उनका वध करने का भाजपा द्वारा पोस्टर जारी करने के बाद आप सबकी प्रतिक्रिया मुझे लगातार मिल रही है.

मैं आपसे कहना चाहूँगा कि विजयदशमी के पर्व को ख़ुशी से मनाइए, मैं आपके प्रति जवाबदेह हूँ, उनके कुकृत्यों से फर्क नहीं पड़ता. मेरे लिए- कमीशनखोरी, अशिक्षा, कुपोषण, किसानों की बदहाली, नक्सलवाद ही रावण का स्वरूप हैं. हम सबको मिलकर इन पर विजय पाना है, हम धीरे-धीरे कुछ कार्यों में कामयाब हुए हैं, बचे हुए पर हम फिर से मिलकर साथ काम करेंगे. बुराई हारेगी सच जीतेगा छत्तीसगढ़िया एक बार फिर जीतेंगे.

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img