रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, राज्यपाल रमेन डेका, विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह, सांसद, विधायक और उनके परिवार सहित करीब 166 लोगों ने गुरुवार को प्रयागराज महाकुंभ में पवित्र स्नान किया. रात को सभी प्रयागराज से वापस लौटे. महाकुंभ से वापस लौटने के बाद रायपुर एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री साय ने मिडिया से बात की.
सीएम साय ने बताया तीर्थ यात्रा बहुत अच्छी रही. हमारा सौभाग्य है कि प्रयागराज की पावन धरती पर त्रिवेणी संगम में स्नान कर आए. छत्तीसगढ़ प्रदेश के राज्यपाल रमेन डेका, विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह, डिप्टी सीएम अरुण साव, सभी सपरिवार करीब 166 लोगों ने महाकुंभ में स्नान किया. छत्तीसगढ़ की खुशहाली के लिए प्रार्थना कर आए हैं. सब के घर में सुख शांति और समृद्धि हो.
इसे भी पढ़ें :-राज्यपाल डेका से दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष ने की सौजन्य भेंट
सीएम विष्णुदेव साय ने शनिवार को आने वाले छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव रिजल्ट के बारे में भी बयान दिया. उन्होंने कहा- बहुत अच्छा रिजल्ट आएगा. जैसे विधानसभा चुनाव, लोकसभा चुनाव में रिजल्ट आया है उसी तरह नगरीय निकाय चुनाव में भी रिजल्ट भाजपा के पक्ष में आएगा. “