CM योगी ने महाकुंभ में हुई भगदड़ पर दुख व्यक्त किया…मृतकों के परिजनों को 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की

0
585
CM योगी ने महाकुंभ में हुई भगदड़ पर दुख व्यक्त किया...मृतकों के परिजनों को 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार (29 जनवरी) को प्रयागराज में महाकुंभ में हुई भगदड़ पर दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की. अधिकारियों के मुताबिक, महाकुंभ में भोर से पहले हुई भगदड़ में कम से कम 30 लोग मारे गए, जबकि 90 घायल हो गए. 25 शवों की पहचान हो चुकी है और बाकी की पहचान अभी बाकी है.

सीएम योगी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘घटना दिल दहला देने वाली है. हम उन सभी परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. हम कल रात से ही प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में हैं.’ सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों को 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की भी घोषणा की, साथ ही कहा कि घटनास्थल पर सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं.

इसे भी पढ़ें :-नगरपालिका आम निर्वाचन 2025 : महापौर पद हेतु 109, अध्यक्ष पदों हेतु 816 और पार्षद पद हेतु 10 हजार 776 अभ्यर्थियों ने भरा नामांकन

उन्होंने कहा, ‘मेला प्राधिकरण, पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और अन्य सभी बलों को वहां तैनात किया गया है.’ सीएम ने कहा, ‘हम राज्य सरकार की ओर से मृतकों के परिवारों को 25 लाख रुपये की वित्तीय सहायता की भी घोषणा कर रहे हैं. न्यायिक आयोग पूरे मामले की जांच करेगा और समय सीमा के भीतर अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंप देगा.’

सीएम योगी ने यह भी कहा कि मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रयागराज का दौरा करेंगे और सभी आवश्यक मुद्दों को देखेंगे. घटना को याद करते हुए सीएम ने कहा कि मौनी अमावस्या में पवित्र डुबकी लगाने के लिए प्रयागराज में बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्र हुए थे. हादसे में मारे गए लोगों की बात करते हुए सीएम खुद रो पड़े और उनकी आंखों से आंसू छलकने लगे.

सीएम ने कहा, ‘मौनी अमावस्या पर पवित्र स्नान करने के लिए कल शाम 7 बजे से बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज में एकत्र हुए थे. अखाड़ा मार्ग पर एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई, जिसमें 90 से ज्यादा लोग घायल हो गए और 30 लोगों की मौत हो गई. 36 लोगों का इलाज चल रहा है. यह घटना तब हुई जब भीड़ ने अखाड़ा मार्ग की बैरिकेडिंग तोड़ दी. घटना के तुरंत बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया. दुर्भाग्य से, ये मौतें हुई हैं… इन सभी मुद्दों पर सवाल उठाए जाएंगे.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here