तेलंगाना सरकार पर सीएम योगी का हमला : बोले-मुस्लिम आरक्षण संविधान के खिलाफ, ये SC/ST के साथ अन्याय

0
237
तेलंगाना सरकार पर सीएम योगी का हमला : बोले-मुस्लिम आरक्षण संविधान के खिलाफ, ये SC/ST के साथ अन्याय

हैदराबाद : कागजनगर में एक चुनाव प्रचार के दौरान उत्तर प्रदेश (UP) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुस्लिम आरक्षण को ‘असंवैधानिक’ बताते हुए तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) सरकार की आलोचना की.

उन्होंने बीआरएस सरकार पर मुसलमानों के लिए आरक्षण शुरू करके एससी, एसटी और कमजोर वर्गों के खिलाफ अन्याय करने का आरोप लगाया। योगी आदित्यनाथ के मुताबिक, अगर बीजेपी सत्ता में आई तो मुस्लिम आरक्षण खत्म करने की दिशा में काम करेगी. मुख्यमंत्री ने आगे आरोप लगाया कि बीआरएस सरकार का मतलब ‘भ्रष्टाचार रिश्वत कोर समिति’ है।

इसे भी पढ़ें :-UP News : यूपी विधानसभा में कांग्रेस और बसपा का दफ्तर छीना, जानिए क्या है वजह?

योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव पर व्यक्तिगत लाभ के लिए राज्य को बंधक बनाने का आरोप लगाया, और “पानी, निधि और नौकरियां” के नारे का हवाला दिया, जिसने उन्हें सत्ता में लाया। उन्होंने टीएसपीएससी पेपर लीक और तेलंगाना में किसान आत्महत्या जैसे मुद्दों पर भी चिंता जताई। योगी आदित्यनाथ ने दावा किया कि भाजपा के शासन में उत्तर प्रदेश में ‘डबल इंजन’ सरकार के सत्ता में आने के बाद से कोई दंगा नहीं हुआ है।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 लाख नौकरियां देने के वादे पर जोर देते हुए कहा कि 6 लाख नौकरियां पहले ही दी जा चुकी हैं और बाकी 4 लाख भी जल्द ही दी जाएंगी. योगी आदित्यनाथ ने बीआरएस, कांग्रेस और एआईएमआईएम पर गुप्त सहयोगी होने का आरोप लगाया और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की आलोचना की, जिसके राज्य प्रमुख आरएस प्रवीण कुमार 30 नवंबर को आगामी चुनावों में सिरपुर से एक गंभीर दावेदार हैं।

इसे भी पढ़ें :-Uttarkashi Tunnel Rescue Operation : सेना ने संभाला मोर्चा… वर्टिकल ड्रिलिंग हुई शुरू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here