Coimbatore Blast : कोयंबटूर सिलेंडर ब्लास्ट में NIA ने अपनी FIR में लिखा है कि ब्लास्ट में मारे गए जेमिशा मुबीन के घर की तलाशी में पोटैशियम नाइट्रेट ब्लैक पाउडर नाइट्रोग्लिसरीन, पेंटाएरिथ्रिटोल टेट्रानाइट्रेट पाउडर, एल्युमिनियम पाउडर, सल्फर पाउडर और स्टरिल सर्जिकल नोटबुक के साथ 109 आर्टिकल भी मिले हैं।
अब केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा- भारतीय नोटों पर होनी चाहिए अंबेडकर की तस्वीर
जिसमें जिहाद के बारे में लिखा है।
NIA ने गुरुवार को इस केस में FIR दर्ज की है। अब तक मुबीन के 6 साथी पकड़े गए हैं। जो साउथ इंडिया में कई जगह धमाके करने की फिराक में थे।