धमतरी : जिला निर्वाचन अधिकारी ने ‘रैपिड रिस्पॉन्स मेकेनिज्म समिति‘ गठित की

0
185
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋतुराज रघुवंशी

धमतरी, 20 अप्रैल 2023 : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋतुराज रघुवंशी ने सोशल मीडिया, टीव्ही चैनलों, समाचार वेब पोर्टल एवं विभिन्न क्षेत्रीय समाचार पत्रों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन और भारत निर्वाचन आयोग के संबंध में प्रसारित गलत एवं निराधार आक्षेपों की सूचना, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी,

रायपुर को त्वरित उपलब्ध या अपडेट कराने के लिए रेपिड रिस्पॉन्स मैकेनिज्म समिति गठित की है। इस समिति के अध्यक्ष मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत धमतरी को बनाया गया है।

इसी तरह मीडिया सेल, ईवीएम, ई-रोल और एमसीसी नोडल अधिकारी जिला निर्वाचन कार्यालय धमतरी को समिति के सदस्य के तौर पर नियुक्त किया गया है। यह समिति तत्काल भाव से क्रियाशील होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here