एमसीबी : शहीद दिवस पर कलेक्टर न्यायालय में अधिकारी कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रखकर दिया श्रद्धांजलि

0
70
कलेक्टर डी. राहुल वेंकट ने दिलाई नशा-मुक्ति की शपथ

एमसीबी/30 जनवरी 2026 : छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों की स्मृति में 30 जनवरी 2026 को शहीद दिवस जिले में श्रद्धा, गरिमा और अनुशासन के साथ मनाया गया।

जिला मुख्यालय के कलेक्टर न्यायालय परिसर में पूर्वान्ह 11.00 बजे दो मिनट का मौन धारण कर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान शासकीय एवं गैर-शासकीय सभी गतिविधियाँ पूर्णतः स्थगित रहीं और वातावरण गंभीर एवं शांत बना रहा।

इसके बाद जिला कलेक्टर डी. राहुल वेंकट द्वारा उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नशा-मुक्ति की शपथ दिलाई गई। उन्होंने समाज को नशा-मुक्त बनाने, युवाओं को नशे से दूर रखने तथा सकारात्मक सामाजिक वातावरण के निर्माण हेतु सतत प्रयास करने का आह्वान किया।

इस अवसर पर शहीदों के बलिदान को स्मरण करते हुए राष्ट्र की एकता, अखंडता एवं संप्रभुता की रक्षा के लिए सदैव समर्पित रहने का संकल्प लिया गया। शासन के निर्देशानुसार शहीद दिवस को पूर्ण गंभीरता, मर्यादा एवं जनसहभागिता के साथ मनाया गया, जिससे अमर शहीदों के त्याग और उनके आदर्शों का संदेश समाज के प्रत्येक वर्ग तक प्रभावी रूप से पहुंच सका।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here