कलेक्टर दीपक सोनी और एसपी दिव्यांग पटेल ने आंगनबाड़ी केंद्र कुधुर का किया अवलोकन

0
268
Collector Deepak Soni and SP Divyang Patel visited Anganwadi center Kudhur

कोंडागांव, 15 अक्टूबर 2022 : कलेक्टर दीपक सोनी और पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल जिले के दूरस्थ नक्सली प्रभावित कुधुर ईलाके के भ्रमण के दौरान आंगनबाड़ी केन्द्र का अवलोकन किया और आंगनबाड़ी केन्द्र में दर्ज बच्चों, लक्षित बच्चों एवं माताओं को गर्म भोजन एवं पोषण आहार की उपलब्धता, टीकाकरण आदि के बारे में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुरेखा कोर्राम से पूछा।

वहीं आंगनबाड़ी केन्द्र में आये नन्हे बच्चों निहारिका, विमला, शिवचंद्र, विष्णु, सुनील से पढ़ाई,भोजन एवं खेलकूद के बारे में बातचीत की तथा इन बच्चों को टॉफी देकर रोज आंगनबाड़ी केन्द्र आने पुचकारा।इस दौरान एसडीओपी पोटाई, सीईओ जनपद पंचायत भूपेन्द्र जोशी, नायब तहसीलदार अरूण सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here