spot_img
HomeBreakingकलेक्टर देवेश ध्रुव की पहल रंग लाई, बड़ी संख्या में ग्रामीण हुए...

कलेक्टर देवेश ध्रुव की पहल रंग लाई, बड़ी संख्या में ग्रामीण हुए लाभान्वित

सुकमा, 25 अप्रैल 2025 : कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशानुसार राजस्व विभाग के द्वारा जिले के सभी ग्रामों में राजस्व संबंधी कार्य निःशुल्क किया जा रहा है। ग्रामीणों की सुविधा के लिए राजस्व कर्मचारियों और अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुकमा जिले में कुल 16 हज़ार 857 ग्रामीणों को निःशुल्क बी1 का वितरण किया गया है जिसमें गादीरास में 1500, तोंगपाल में 5390, जगरगुण्डा में 154, दोरनापाल में 534, कोंटा में 2049, छिंदगढ़ में 4622 और सुकमा तहसील में 2608 बी1 प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया। यह प्रक्रिया लगातार जारी है।

सुकमा जिले के ग्राम पंचायतों में मुनादी कराके शिविर लगाकर सभी हल्का पटवारियों के द्वारा ग्रामीणों को अपडेटेड बी-1 और किसान किताब का वितरण किया जा रहा है। ग्राम के सभी खातेदारों को भूमि संबंधी दस्तावेज बी1 (किश्तबन्दी खतौनी आसामीवार), खसरे का निःशुल्क वितरण हल्का पटवारी के माध्यम से किया जा रहा है।

ऐसे भूमिस्वामियों को जिनके पास बी1 और किसान किताब नहीं हैं उन्हें चिन्हित कर तत्काल किसान किताब प्रदान किया जा रहा है। सभी ग्रामों में हल्का पटवारियों के द्वारा बी1 का वाचन भी किया जा रहा है एवं मृत खातेदारों के स्थान पर उनके विधिक वरिसानों का नाम जोड़ने हेतु फौती-नामांतरण के आवेदन पत्र मौके पर ही लिया जा रहा है।

परिजनों द्वारा आपसी सहमति के आधार पर बंटवारा की माँग किये जाने पर बँटवारा हेतु आवेदन लिया जा रहा है। कलेक्टर ध्रुव के द्वारा स्वयं ग्रामीणों की सुविधा के लिए के राजस्व विभाग के कार्यों की सतत् मॉनिटरिंग की जा रही है।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img