कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने किया तहसील कार्यालयों का औचक निरीक्षण

0
255
कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने किया तहसील कार्यालयों का औचक निरीक्षण

उत्तर बस्तर कांकेर 20 अक्टूबर 2022 : कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने आज तहसील कार्यालय नरहरपुर एवं चारामा का आकस्मिक निरीक्षण किया।

उनके द्वारा तहसील कार्यालयों में संधारित नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन पंजी, प्रतिलिपि शाखा, कोटवार पंजी, पटवारियों का पासबुक सहित विभिन्न राजस्व प्रकरणों के पंजी का अवलोकन किया गया एवं प्रकरणों के निराकरण की जानकारी तहसीलदारों से ली गई।

राजस्व प्रकरणों को शीघ्र निराकृत करने के लिए तहसीलदारों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि बार-बार पेशी न बढ़ाया जावे, तहसील कार्यालय के सूचना बोर्ड में कोर्ट दिवस का उल्लेख किया जाये। निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा तहसील कार्यालय में पेशी के लिए पहुंचे ग्रामीणों से भी बातचीत की गई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एस. अहिरवार एवं संयुक्त कलेक्टर मनीष मिश्रा भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here