संवाददाता : सुमित जालान
गौरेला पेंड्रा मरवाही :- कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज गौरेला से जलेश्वर महादेव मार्ग पर औद्योगिक क्षेत्र अंजनी के पास चल रहे सड़क मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया।
उन्होने सड़क मरम्मत में प्रयुक्त हो रहे डामर एवं गिट्टी की मात्रा आदि की जानकारी ली और मौक पर उपस्थित अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण को गुणवत्ता के साथ 15 दिसंबर तक मरम्मत कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोगों को आवागमन के लिए बेहतर सड़क सुविधा उपलब्ध कराने, नवीन सड़कों का निर्माण, नवीनीकरण कार्य, पेंच रिपेरिंग आदि पर विशेष जोर दिया है।
कलेक्टर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप सड़कों के संधारण के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए है।