कलेक्टर पहुंचे जल जीवन मिशन के हितग्राही के घर : पूछा-पानी आ रहा, हितग्राही बोले-अब दो टाइम शुद्ध पेयजल मिल रहा

0
163
कलेक्टर पहुंचे जल जीवन मिशन के हितग्राही के घर : पूछा-पानी आ रहा, हितग्राही बोले-अब दो टाइम शुद्ध पेयजल मिल रहा

रायपुर 21 मार्च 2024। कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह आज ग्राम जुगेसर के निरीक्षण पर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत निर्माण पानी टंकी का निरीक्षण किया और अधिकारियों से इसकी जानकारी ली उन्होंने पूर्ण होने और नियमित पेयजल आपूर्ति होने के बारे में बताया।

कलेक्टर सीधे हितग्राही के घर पहुंचे और उन्होंने कलेक्टर ने हितग्राही से पूछा कि नल में पानी आ रहा है। हितग्राही ने संतुष्टि जाहिर की और बताया कि घर पर कुआ के पानी का उपयोग करते थे। घर पर नल से सुबह और शाम दोनों समय में शुद्ध पेयजल मिल रहा है। महीने में मात्रा 100 रूपए शुल्क ही लिया जा रहा है। इस अवसर पर एसएसपी संतोष सिंह और सीईओ विश्वदीप उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here