होरी जैसवाल
रायपुर : आज दिनांक 11 जनवरी 2023 को शासकीय दू ब महिला महाविद्यालय में वाणिज्य संकाय, IQAC एवम चांदनी दुबे ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला का समापन किया गया। प्राचार्य डॉ किरण गजपाल के मार्गदर्शन में यह कार्यशाला आयोजित की गई थी।
वाणिज्य संकाय की विभागाध्यक्ष डॉ. मधुलिका अग्रवाल एवम IQAC कोऑर्डिनेटर डॉ उषाकिरण अग्रवाल कुशल नेतृत्व में छात्राओं को एकाउंटिंग फील्ड में नए अवसर की जानकारी प्राप्त हुई ।
चांदनी दुबे ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर अतिंद्र दुबे ने छात्राओं को एकाउंटिंग जॉब्स एवम कैरियर संभावाओ के विषय में जानकारी प्रदान की।
तीन दिवसीय वर्कशॉप के समापन समारोह में 220 छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। कार्यक्रम के समापन पर धन्यवाद ज्ञापन डॉ रितु मारवाह द्वारा किया गया।
इस कार्यशाला में वाणिज्य संकाय के सहायक प्राध्यापक डॉ नेहा दुबे,मुस्कान श्रीवास्तव, गुलशन देवांगन, खुशबू अग्रवाल व सभी शोधार्थी तथा छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया व ज्ञान अर्जन किया ।