CONCACAF Women’s Championship: कोस्टा रिका को हराकर जमैका तीसरे स्थान पर

0
271
CONCACAF Women's Championship: Jamaica beat Costa Rica to third place

मोंटेरी: कलिसा वैन जांटेन के अतिरिक्त समय में किये गये गोल के दम पर जमैका ने कोंकाकाफ (उतरी, मध्य अमेरिका और कैरेबियाई देशों के फुटबॉल संघ का परिसंघ) महिला चैम्पियनशिप में कोस्टा रिका को 1-0 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया।

सेमीफाइनल मैच में हार का सामना करने वाली टीमों का यह मैच काफी करीबी रहा और नियमित समय में कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। मैच के 99वें मिनट में मैदान में उतरने वाली जांटेन ने तीन मिनट के अंदर ही ड्रयू स्पेंस के पास को गोल में पहुंचा दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here