‘वोट चोरी’ के खिलाफ कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का नया अभियान, वेबसाइट लॉन्च कर जनता से मांगा समर्थन

0
24
'वोट चोरी' के खिलाफ कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का नया अभियान, वेबसाइट लॉन्च कर जनता से मांगा समर्थन

नई दिल्ली : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने चुनाव में होने वाली कथित गड़बड़ियों के खिलाफ एक नई मुहिम शुरू की है, जिसका नाम ‘वोट चोरी’ है। इसी सिलसिले में उन्होंने आज एक वेबसाइट लॉन्च की और लोगों से इस कैंपेन से जुड़ने की अपील की।

इसे भी पढ़ें :-कोरबा में मंत्री लखन लाल देवांगन को 10 हज़ार से अधिक बहनों ने बाँधी स्नेह की डोर

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि ‘वोट चोरी’ ‘एक व्यक्ति, एक वोट’ के लोकतांत्रिक सिद्धांत पर सीधा हमला है। उन्होंने जोर देकर कहा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए एक साफ-सुथरी मतदाता सूची बेहद जरूरी है। राहुल गांधी ने चुनाव आयोग से पारदर्शिता की मांग करते हुए कहा कि वह डिजिटल मतदाता सूची को सार्वजनिक करे, ताकि जनता और राजनीतिक दल खुद इसका ऑडिट कर सकें।

जानिए राहुल गांधी के कैंपेन से कैसे जुड़ें?

इस मुहिम का समर्थन करने के लिए राहुल गांधी ने दो तरीके बताए हैं। लोग http://votechori.in/ecdemand वेबसाइट पर जा सकते हैं, या फिर 9650003420 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। उन्होंने इसे ‘लोकतंत्र की रक्षा की लड़ाई’ बताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here