रायपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज शाम 4.30 बजे नई दिल्ली से रायपुर पहुंचेंगे। इसके बाद 24 फरवरी शुक्रवार को सुबह 10 बजे स्टेयरिंग कमेटी की अध्यक्षता, शाम 4 बजे विषय समिति की अध्यक्षता, रात 8 बजे विषय समिति की बैठक में शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें:-कवि कुमार विश्वास ने मांगी माफी, कुपढ़ और आरएसएस को कहा था अनपढ़
25 फरवरी शनिवार को सुबह 10.30 बजे से 8.30 बजे तक प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे और अन्य कार्यक्रमों में भाग लेंगे। 26 फरवरी रविवार को दोपहर 1 बजे कांग्रेस अध्यक्ष, एआईसीसी द्वारा समापन कार्यक्रम एवं एवं शाम 4 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। रात्रि 8 बजे रायपुर से नई दिल्ली के लिये रवाना होंगे।