संवाददाता:- सुमित जालान
गौरेला पेंड्रा मरवाही : छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेताओं एवं एआईसीसी पदाधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा के बाद गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के विभिन्न ब्लॉकों के लिए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्षों की नियुक्ति का पत्र जारी किया है।
जारी आदेश के अनुसार पेंड्रा ग्रामीण ब्लॉक से प्रशांत श्रीवास, मरवाही ब्लॉक से दया वाकरे तथा गौरेला-1 ब्लॉक से बलबीर सिंह करसायल को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इन नियुक्तियों से जिले में कांग्रेस संगठन को और अधिक मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
अपनी नियुक्ति पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सभी नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्षों ने कहा कि यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी उन्हें नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत एवं पूर्व प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल के आशीर्वाद से प्राप्त हुई है।
उन्होंने इस अवसर पर मरवाही के पूर्व विधायक के.के. ध्रुव, प्रदेश संयुक्त महामंत्री मनोज गुप्ता, पूर्व जिला अध्यक्ष उत्तम वासुदेव, नगर पालिका अध्यक्ष राकेश जालान सहित जिले के समस्त वरिष्ठ नेताओं एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हृदय से आभार व्यक्त किया। नवनियुक्त पदाधिकारियों ने कहा कि वे संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने, पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने एवं आगामी चुनावों में कांग्रेस को मजबूती दिलाने के लिए पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करेंगे।








