Congress president election Voting: छत्तीसगढ़ में पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने डाला वोट

0
236

रायपुर: कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव के लिए आज सुबह 10 बजे से मतदान शुरू हो गया है. इस चुनाव में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खरगे और शशि थरूर के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. इस दिलचस्प मुकाबले में अब देखना ये होगा कि आखिर जीत का ताज किसके सिऱ सजता है? हालाँकि इसके लिए लोगों को ज्यादा इन्तजार भी नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि 22 साल बाद हो रहे इस चुनाव के नतीजे 19 अक्तूबर यानी दो दिन बाद ही सामने आ जाएंगे।

छत्तीसगढ़ में पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने डाला वोट

वहीँ छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं और पीसीसी डेलिगेट्स में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर कहा कि गुप्त मतदान है, इसलिए मैं भी डेलिगेट्स के रूप में वोट डालने आया हूं. वहीँ गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू भी मतदान करने पहुँच चुके हैं.

आपको बता दें कि 9,000 से अधिक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के प्रतिनिधि गुप्त मतदान में पार्टी प्रमुख को चुनने के लिए मतदान करेंगे। पार्टी के 137 साल के इतिहास में छठी बार चुनावी मुकाबले में एआईसीसी मुख्यालय और देश भर के 65 से अधिक मतदान केंद्रों पर मतदान होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here