नई दिल्ली: कांग्रेस में आज नए अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए मतदान हो रहा है. वोटिंग शुरू हो गई है. यह शाम 4 बजे तक जारी रहेगी. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और सांसद शशि थरूर के बीच मुकाबला है. 19 अक्टूबर को नतीजे आएंगे. कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए 9300 डेलिगेट्स सोमवार को मतदान करेंगे. अध्यक्ष पद के लिए दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय के साथ-साथ देशभर में मौजूद प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दफ्तरों में वोटिंग होगी.
लोकतंत्र हमारी सबसे बड़ी ताकत है।
श्री @RahulGandhi ने भारत जोड़ो यात्रा कैम्प साइट पर कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए मतदान किया। pic.twitter.com/aFb8INLr3N
— Congress (@INCIndia) October 17, 2022
राहुल गांधी ने कर्नाटक के बेल्लारी में वोट डाला : राहुल गांधी अभी भारत जोड़ो यात्रा में है, भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कंटेनर में बने पोलिंग बूथ में राहुल गांधी ने वोट डाला, उनके साथ कांग्रेस के करीब 40 नेता वोट डालेंगे.