Congress Protest : देश में बढ़ती महंगाई पर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन,हिरासत में राहुल-प्रियंका

0
468
Congress Protest : देश में बढ़ती महंगाई पर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन,हिरासत में राहुल-प्रियंका

Congress Protest : देश की राजधानी दिल्ली में पार्टी कार्यालय के बाहर महंगाई और बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. दरअसल, बेरोजगारी और महंगाई को लेकर पार्टी ने आज देशव्यापी विरोध का आह्वान किया है. इधर विरोध से पहले पुलिस अधिकारियों ने विजय चौक पर सुरक्षाकर्मियों को जानकारी दी.

मिली जानकरी के अनुसार बता दें कि दिल्ली पुलिस ने नयी दिल्ली जिले में निषेधाज्ञा लागू होने का हवाला देते हुए शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में कांग्रेस को प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी है.

Chhattisgarh : मोहर्रम एवं 15 अगस्त को शुष्क दिवस घोषित

वहीँ कांग्रेस की ओर से महंगाई और जांच एजेंसियों के कथित दुरुपयोग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के आह्वान पर प्रदर्शन कर रहे उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्यों को पुलिस ने शुक्रवार को राजभवन की ओर जाने से रोक दिया. लखनऊ में पुलिस ने राज्यपाल के आधिकारिक आवास राजभवन की ओर जाने वाले मार्गों पर बैरिकेड लगा दिया है. कांग्रेस के कार्यकर्ता काली पट्टी बांधकर तिरंगा लहराते हुए सुबह पार्टी मुख्यालय पर एकत्रित हुए और करीब 11:30 बजे जब उन्होंने राजभवन की तरफ कूच करने का प्रयास किया तो पुलिस द्वारा उन्हें रोक दिया गया.

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सहित पार्टी के अन्य सांसदों को पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ न्यू पुलिस लाइंस किंग्सवे कैंप में हिरासत में लिया गया.

वहीँ चंडीगढ़ में महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए पुलिस कर्मियों द्वारा वाटर कैनन इस्तेमाल किया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here