Congress: संसद सुरक्षा चूक मामले में BJP सांसद प्रताप सिम्हा से क्यों नहीं हुई पूछताछ…

0
202
Major security breach in Lok Sabha as two men open gas canisters
Major security breach in Lok Sabha as two men open gas canisters

नई दिल्ली: संसद सुरक्षा चूक मामले को 7 दिन पूरे, UAPA के तहत दर्ज है केस, बावजूद इसके BJP सांसद प्रताप सिम्हा से क्यों नहीं हुई पूछताछ- कांग्रेस

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एक्स पर पोस्ट किया, “लोकसभा में हुई बेहद गंभीर सुरक्षा चूक का ठीक एक सप्ताह हो चुका है। उस ख़तरनाक घटना ने पूरे देश को चौंका दिया। प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और लोकसभा अध्यक्ष का कहना है कि मामले की जांच शुरू हो गयी है। ठीक है।”

जयराम रमेश ने आगे लिखआ, “लेकिन ऐसा क्यों है कि 7 दिनों के बाद भी बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा, जिन्होंने लोकसभा में दो आरोपियों को प्रवेश दिलाने में मदद की, उनसे अभी तक पूछताछ नहीं की गई है? यह बहुत ही विचित्र स्थिति है क्योंकि आरोपियों पर आतंकवाद विरोधी कानून UAPA के तहत आरोप दर्ज किए गए हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “इस बीच, 13 दिसंबर की घटनाओं पर संसद में गृहमंत्री के बयान की सीधी, सरल और पूरी तरह से वैध मांग करने पर INDIA के 142 सांसदों को निलंबित कर दिया गया है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here