पुलिस लाइन में कांस्टेबल ने फंदा लगाकर खुदकुशी की…

0
272

नोएडा: उत्तर प्रदेश पुलिस के 32 वर्षीय कांस्टेबल ने शुक्रवार को यहां गौतमबुद्ध नगर जिले की पुलिस लाइन में कथित रूप से खुदकुशी कर ली। पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि आत्महत्या की वजह पारिवारिक विवाद है। पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) राम बदन ंिसह ने बताया कि पुलिस लाइन में तैनात अरूण कुमार 2011 में पुलिस बल में भर्ती हुए थे। उन्होंने बताया कि कुमार ने फंदा लगाकर खुदकुशी की है।

उनके मुताबिक, सूरजपुर थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ंिसह ने बताया कि सहारनपुर जिले के रहने वाले कुमार की पत्नी भी पुलिस में हैं और दंपति यहां पुलिस लाइन के आवासीय कैंपस में रहते थे।

उन्होंने बताया कि आसपास के लोगों से बातचीत करने पर पता चला है कि पति-पत्नी के बीच आपस में विवाद होता था। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि मृतक की पत्नी के अनुसार, इससे पूर्व भी वह कई बार आत्महत्या की धमकी देकर कमरा बंद कर लेते थे।
पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here