spot_img
HomeBreakingआकास्मिक निरीक्षण : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेंड्रा में विलंब से उपस्थित होने...

आकास्मिक निरीक्षण : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेंड्रा में विलंब से उपस्थित होने पर दो चिकित्सकों को कारण बताओ नोटिस..

संवाददाता :- सुमित जालान

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही :- जिले के पेंड्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विलंब से उपस्थित होने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभात चन्द्र प्रभाकर ने दो चिकित्सकों कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के दिशा निर्देशों के अनुरूप जिले के स्वास्थ्य केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण कर मरीजों की उपचार एवं स्टॉफ की समय पर उपस्थिति आदि का निरीक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम में आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभात चन्द्र प्रभाकर ने विभिन्न स्वाास्थ्य केंद्रों का आकस्मिक रूप से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेंड्रा में ओपीडी सेवा चिकित्सकों द्वारा दी जा रही थी, लेकिन दो चिकित्सक विलंब से उपस्थित पाए जाने पर उन्हे कारण बताओ नोटिस दिया गया है।

इसके साथ ही खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. ए.आई. मिंज को मरीजों को सही समय पर समुचित इलाज कराने, भर्ती मरीजों को निर्धारित मेन्यू के अनुसार नाश्ता एवं भोजन प्रदाय करने और अधिनस्थ स्वास्थ्य केंद्रों का समय-समय पर निरीक्षण कर पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने कहा गया।

सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गौरेला, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोडरी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सधवानी का भी निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला कार्यक्रम प्रबंधक विभा टोप्पो, विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक अरविंद सोनी एवं विरेन्द्र सिंह, चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्गल एवं डॉ. देवेश द्विवेदी भी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img