नई दिल्ली : चुनाव आयोग (EC) ने कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत और बीजेपी के दिलीप घोष को महिलाओं के सम्मान और गरिमा के खिलाफ अपमानजनक, आक्रामक और अपमानजनक टिप्पणी” के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। बीजेपी (BJP) ने कंगना रनौत के खिलाफ सोशल मीडया पोस्ट तो वहीं टीएमसी ने दिलीप घोष के ममता बनर्जी को लेकर दिए बयान पर चुनाव आयोग के समक्ष शिकायत दर्ज कराई थी।
इसे भी पढ़ें :-बिग बॉस विनर मुनव्वर फारूकी हुक्का पार्लर से पकड़े गए
भारतीय जनता पार्टी (BJP) की हिमाचल प्रदेश इकाई ने मंडी लोकसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी और अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ अपने सोशल मीडिया हैंडल से कथित अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत और एचएस अहीर की शिकायत राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) से की और दोनों नेताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की। भाजपा की शिकायत में कहा गया है कि कांग्रेस नेताओं ने उसके लोकसभा उम्मीदवार रनौत को नीचा दिखाने के लिए सोशल मीडिया का दुरुपयोग किया है।
इसे भी पढ़ें :-Chhattisgarh: भाजपा में हुई बंपर ज्वाइनिंग, महापौर, 6 पार्षद और 2500 कांग्रेस कार्यकर्ता…
भाजपा नेता दिलीप घोष के खिलाफ टीएमसी ने शिकायत दर्ज कराई थी। वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता दिलीप घोष ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर दिए गए अपने विवादास्पद बयान पर खेद जताया। घोष के मुख्यमंत्री के संबंध में दिए बयान से विवाद खड़ा हो गया था और भाजपा ने उनसे स्पष्टीकरण मांगा है। घोष को एक कथित वीडियो क्लिप में बनर्जी की पारिवारिक पृष्ठभूमि का मजाक उड़ाते हुए सुना गया था। भाजपा नेता ने कहा कि उनकी पार्टी और अन्य लोगों को उनके शब्दों के चयन पर आपत्ति है। उन्होंने कहा, अगर ऐसा है तो मुझे इसके लिए खेद है।