देश-दुनिया में कोरोना का खतरा : चीन की सिनोफार्म mRNA वैक्सीन को क्लीनिकल ट्रायल की मंजूरी मिली

0
327
mRNA वैक्सीन

नई दिल्ली, 21 जनवरी 2023 : चीन में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के साथ ही भारत, जापान और अमेरिका जैसे देशों में भी नई लहर का खतरा मंडराने लगा है। वहीँ इस बीच चीनी दवा निर्माता सिनोफार्म ने कहा कि उसकी mRNA वैक्सीन को क्लीनिकल ट्रायल की मंजूरी मिल गई है।

कंपनी ने कहा कि ये ओमिक्रॉन वैरिएंट से लड़ने में मददगार साबित होगी। शंघाई में कंपनी ने एक रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर भी बनाया है जहां हर साल इस वैक्सीन के 2 बिलियन डोज बनाए जाएंगे।

भारत में शनिवार (21 जनवरी) को 131 नए मामले सामने आए। हेल्थ मिनिस्ट्री के आंकड़ों के मुताबिक, देश में अभी 1940 एक्टिव केस हैं। कोरोना के शुरुआती दौर से अब तक देश में 5 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here