Corona Vaccine : देश के पहले नेजल वैक्सीन को मिली मंजूरी

0
443
Corona Vaccine : देश के पहले नेजल वैक्सीन को मिली मंजूरी

नई दिल्ली : देश की पहली नेजल वैक्सीन को मंजूरी मिल गई है. अब इंजेक्शन के जरिए नहीं, नाक में बूंदों से कोरोना की वैक्सीन दी जा सकेगी. भारत बायोटेक के इंट्रानेजल कोविड-19 वैक्सीन के लिए डीसीजीआई (DCGI) से इमरजेंसी इस्तेमाल की अनुमति मिल गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर मनसुख मंडाविया ने ये जानकारी दी है.

देश में कोरोना वायरस के लिए इस तरह का पहला नाक से दिया जाने वाला टीका होगा. मनसुख मंडाविया ने कहा कि डीसीजीआई ने 18 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोगों के प्राथमिक टीकाकरण के लिए आपातकालीन स्थितियों में प्रतिबंधित उपयोग के लिए टीके को मंजूरी दी है.

यह भी पढ़ें :-कैबिनेट का बड़ा फैसला- प्रदेश में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का होगा आयोजन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर लिखा कि, “कोविड-19 के खिलाफ भारत की लड़ाई को बड़ा बूस्ट मिला है. भारत बायोटेक के ChAd36-SARS-CoV-S COVID-19 रीकॉम्बिनेंट नेजल वैक्सीन को आपातकालीन स्थिति में 18 साल से ज्यादा आयु वर्ग के उपयोग के लिए अनुमति दी गई है.”

फिलहाल हमें मांसपेशियों में इंजेक्शन के जरिए वैक्सीन लगाई जा रही है. इस वैक्सीन को इंट्रामस्कुलर वैक्सीन कहते हैं. नेजल वैक्सीन वो होती है जिसे नाक के जरिए दिया जाता है. क्योंकि ये नाक के जरिए दी जाती है इसलिए इसे इंट्रानेजल वैक्सीन कहा जाता है. यानी इसे इंजेक्शन से देने की जरूरत नहीं है और न ही ओरल वैक्सीन की तरह ये पिलाई जाती है. यह एक तरह से नेजल स्प्रे जैसी है.

जानिए नेजल वैक्सीन के फायदे

वायरस को नाक में ही खत्म किया जा सकेगा, ये फेंफड़ों को संक्रमित नहीं कर सकेगा.

नाक में बूंद की तरह इसे लिया जा सकेगा. इसके लिए हेल्थ वर्कर्स को ट्रेनिंग नहीं देनी होगी.

प्रोडक्शन और स्टोरेज आसान होगा, वेस्टेज की समस्या खत्म हो जाएगी.

बच्चों को भी आसानी से दी जा सकेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here