नई दिल्ली (Corona virus) : भारत में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 16,678 नए मामले दर्ज किए गए हैं. हालांकि, इस दौरान संक्रमण से करीब 26 लोगों की मौत हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के संक्रमण से करीब 14,629 ठीक भी हुए हैं. इसके साथ ही देश में कोरोना के कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1,30,713 तक पहुंच गई है. वहीं, दैनिक पॉजिटिविटी रेट भी करीब 5.99 फीसदी है.
दिल्ली में रविवार की शाम तक 2.96 फीसदी दैनिक पॉजिटिविटी रेट के साथ कोरोना के 433 नए मामले दर्ज किए गए. दो मरीजों की मौत हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में लगातार चौथे दिन दैनिक संक्रमण के मामले 600 से नीचे आए हैं. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, रविवार को आए इन नये मामलों के साथ ही राजधानी में संक्रमण के मामले बढ़कर 19,40,735 हो गए, जबकि मृतकों की संख्या 26,284 तक पहुंच गई.
कोरोना वायरस संक्रमण
वहीं, महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,591 मिले. हालांकि, राहत की बात ये रही कि संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, इन नए मामलों के साथ ही महाराष्ट्र में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 80,04,024 हो गई, जबकि मृतकों का आंकड़े 1,47,976 पर पहुंच गए हैं. विभाग ने कहा कि बीते एक दिन में 2,894 मरीज़ों ने संक्रमण को मात दी है, जिसके बाद अब तक कुल 78,37,679 मरीज़ बीमारी से उबर चुके हैं.
इसने बताया कि राज्य में इस समय कोरोना के 18,369 उपचाराधीन मरीज मौजूद हैं. राज्य में संक्रमण से ठीक होने और मृत्यु दर क्रमश: 97.92 और 1.84 है. मुंबई में संक्रमण के 399 नए मामले सामने आए. इसके साथ, संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर11,17,873 हो गई, जबकि मृतकों की संख्या 19,624 हो गई.
बिहार में कोरोना के 2103 एक्टिव केस, 3 डॉक्टर व 5 स्वस्थ्यकर्मी पॉजिटिव, मंत्री लेशी सिंह फिर संक्रमित
Corona virus : 19 दिसंबर 2020 को 1 करोड़ से अधिक मामले दर्ज
गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 25 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार चले गए थे.