Corona virus : भारत में कोरोना के 2756 नए केस, 21 मरीजों की मौत

0
253
Corona virus : भारत में एक दिन में मिले कोरोना के 2756 नए केस, 21 मरीजों की मौत

नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2756 नए मामले सामने आए हैं। जिससे देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्‍या बढ़कर 4,46,12,013 हो गई है। साथ ही देश में पिछले 24 घंटे में 21 मरीजों की मौत हुई है। जिसके चलते कोरोना से अब तक देश में कुल जान गंवाने वाले लोगों की संख्‍या बढ़कर 5,28,799 हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना के सक्रिय मामले 28,593 हैं। देश में पिछले 24 घंटे में 3,414 लोग कोरोना को मात देकर ठीक होने में कामयाब रहे हैं, जिसके बाद कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्‍या बढ़कर 4,40,54,621 हो गई है। दैनिक पॉजिटिविटी दर 1.15 प्रतिशत है।

साप्ताहिक राशिफल : रविवार 09 अक्तूबर 2022, से शनिवार 15 अक्तूबर 2022, तक का साप्ताहिक राशिफल

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 218.97 करोड़ कोरोना वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है। वहीं पिछले 24 घंटे में 4,73,682 कोरोना की खुराक दी गई। देश में सक्रिय मामले 0.06 प्रतिशत हैं, जबकि रिकवरी रेट बढ़कर 98.75 प्रतिशत हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here