Coronavirus : दिल्ली में कोविड-19 के 137 मामले

0
334
Coronavirus : दिल्ली में कोविड-19 के 137 मामले

नई दिल्ली : दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 (Coronavirus) के 137 नए मामले आए और संक्रमण दर 1.17 प्रतिशत दर्ज की गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली।

विभाग ने एक बुलेटिन में कहा है कि पिछले 24 घंटे में मौत का कोई मामला नहीं आया। इस दौरान 11,685 नमूनों की जांच की गई। संक्रमण के नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 20,01,569 हो गई है। मृतक संख्या 26,491 बनी हुई है।

दिल्ली में लम्पी की दस्तक! लंपी वायरस के रोकथाम के लिए दिल्ली सरकार ने लिए ये महत्वपूर्ण फैसले

शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के 123 मामले आए थे और चार लोगों की मौत हुई थी। बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में 731 उपचाराधीन मरीज हैं। इनमें से 523 मरीज घर पर पृथक-वास में हैं। दिल्ली में अभी 109 निषिद्ध क्षेत्र हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here