Coronavirus : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोविड-19 के मामलों में तेज वृद्धि दर्ज की गई है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1506 नए मामले सामने आए है. वहीं, इस अवधि में तीन संकमितों की मौत हुई है और 771 लोग ठीक हुए है. इसके अलावा, राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 5,006 पहुंची है. इधर, महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में कोरोना के 1886 नए मामले सामने आए है.
दिल्ली में स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, 26 जून को दिल्ली में 1891 मामले आए थे. बुलेटिन के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी की संक्रमण दर 10.63 फीसदी हो गई है. यह लगातार दूसरा दिन है जब संक्रमण दर 10 प्रतिशत से ऊपर है. सोमवार को दिल्ली में संक्रमण दर 11.41 प्रतिशत थी, जो 6 महीनों में सबसे ज्यादा थी. वहीं, 822 मामले आए थे और दो लोगों की जान गई थी. राष्ट्रीय राजधानी में 24 जनवरी को संक्रमण दर 11.79 फीसदी थी. पिछले एक हफ्ते में दिल्ली में कोविड के मामले और संक्रमण दर तेजी से बढ़ी है.
यह भी पढ़ें :-CG News : स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों को मंकी-पॉक्स, स्वाइन फ्लू, कोरोना तथा विभिन्न मौसमी बीमारियों से सावधान रहने की अपील की
महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 1,886 नये मामले दर्ज किए गए, जबकि कोरोना वायरस संक्रमण से पांच लोगों की मौत हुई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र में अभी तक कुल 80,50,171 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने और संक्रमण से 1,48,110 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है. राज्य में सोमवार को कोविड के 830 नये मामले आए थे और संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हुई थी. वहीं, मुंबई में मंगलवार को कोविड के 329 नये मामले दर्ज किए गए, जबकि नासिक में 93 नये मामले आए हैं.
वहीं, तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,302 नए मामले सामने आए और 1,734 ठीक हुए. जबकि, सक्रिय मामलों की संख्या 11,796 है. इधर, राजस्थान में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमित तीन और मरीजों की मौत हो गई, जबकि प्रदेश में 300 नये मामले सामने आये है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी के अनुसार मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमित श्रीगंगानगर में दो और कोटा में एक मरीज की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि इन दोनों मौत के साथ ही प्रदेश में अब तक इस घातक बीमारी से मरने वालों की संख्या 9585 हो गई है.
असम में कोविड-19 के मामलों में तेज वृद्धि दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटों में 508 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. एनएचएम ने एक बुलेटिन में यह जानकारी देते हुए बताया कि बीते 24 घंटे में सामने आए महामारी के नए मामलों की संख्या इससे पिछले दिन की तुलना में 448 अधिक है. नए मामलों को मिला कर राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 7,39,514 हो गई है. राज्य में महामारी से बीते 24 घंटे में किसी की मौत नहीं हुई और महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 6,670 पर स्थिर है.