होरी जैसवाल
रायपुर : छत्तीसगढ़ राज्य शासन से प्राप्त निर्देश अनुसार महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वाधान में पोषण अभियान अंतर्गत समुदाय आधारित गतिविधि सुपोषण चौपाल के माध्यम से गर्भवती एवं शिशुवती महिलाओं को उचित स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधित सकारात्मक व्यवहारों में सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देने सुपोषण चौपाल का आयोजन किया गया।
जिसके तहत आज पार्षद एवं एमआईसी सदस्य अजीत कुकरेजा अपने मदर टेरेसा वार्ड के आंगनबाड़ी केन्द्र में लगाए सुपोषण चौपाल पहुंचे, जहां उन्होंने सर्वप्रथम बच्चों टीका लगाकर खीर खिलाएं, व बच्चों के पालकों को इस अभियान से जुड़कर छत्तीसगढ़ को कुपोषण मुक्त बनाने में अपनी भागीदारी निभाने को आग्रह किया। साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से बातचीत कर हर संभव मदद करने के लिए आश्वासित किया।