बलरामपुर, 11 अगस्त 2023 : जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र बलरामपुर के अधिकारी ने जानकारी दी है कि सेना भर्ती कार्यालय रायपुर द्वारा 10 अगस्त को शासकीय नवीन महाविद्यालय बलरामपुर, शासकीय लरंगसाय महाविद्यालय रामानुजगंज, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय बलरामपुर एवं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर के अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को अग्निवीर सेना भर्ती (Agniveer Army Recruitment) हेतु परामर्श प्रदान किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में सेना भर्ती कार्यालय रायपुर से आए प्रतिनिधि ने छात्र-छात्राओं को समस्त जानकारियों का आदान-प्रदान किया गया। सेना भर्ती के तहत अग्निवीर सेना भर्ती में भर्ती हेतु अधिक संख्या में छात्र-छात्राओं का उत्सुकता बना रहा।