मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से अपेक्स बैंक अध्यक्ष ने की सौजन्य मुलाकात

0
253
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से अपेक्स बैंक अध्यक्ष ने की सौजन्य मुलाकात

रायपुर, 06 फरवरी 2023 : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज यहाँ उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चन्द्राकर के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने की सौजन्य मुलाकात।

उन्होंने मुख्यमंत्री को सहकारी समितियों और सहकारी बैंकों के जरिये किसानों, खेतिहर मजदूरों, आदिवासियों के हित में संचालित योजनाओं एवँ छत्तीसगढ़ सहकारी बैंक प्रशिक्षण संस्थान के स्थापना व संचालन की प्रगति तथा उपलब्धियों से अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने जनहितैषी कार्यों की सराहना करते हुए सदस्यों को बधाई दी।

इस अवसर पर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बिलासपुर के अध्यक्ष प्रमोद नायक, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक राजनांदगांव के अध्यक्ष नवाज़ खान, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्ग के अध्यक्ष राजेन्द्र साहू, अपेक्स बैंक डीजीएम भूपेश चंद्रवंशी तथा अपेक्स बैंक संचालकों में द्वारिका साहू, शंकर सोढ़ी, अजय बंसल, राकेश सिंह ठाकुर भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here