spot_img
HomeBreakingमुख्यमंत्री बघेल से रायपुर ऑटो डीलर्स एसोसिएशन ने की सौजन्य मुलाकात

मुख्यमंत्री बघेल से रायपुर ऑटो डीलर्स एसोसिएशन ने की सौजन्य मुलाकात

रायपुर 24 दिसंबर 2022 : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में राडा (रायपुर ऑटो डीलर्स एसोसिएशन) के सदस्यों ने सौजन्य मुलाकात कर उन्हें राजधानी रायपुर में आयोजित किए जा रहे ऑटो एक्सपो-2023 के लिए आमंत्रित किया। ऑटो एक्सपो का आयोजन स्थानीय साइंस कॉलेज मैदान में 24 मार्च से 27 मार्च तक किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर रायपुर ऑटो डीलर्स एसोसिएशन ऑटो एक्सपो 2023 के ब्रोशर का विमोचन किया। राडा के अध्यक्ष विवेक गर्ग ने बताया कि दिल्ली में होने वाले ऑटो एक्सपो के बाद यह देश का दूसरा सबसे बड़ा ऑटो एक्सपो है, इसमें भारत की सभी बड़ी कंपनिया भाग लेंगी।

इस दौरान छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश अध्यक्ष अमर परवानी, राडा के सचिव कैलाश खेमानी, कोषाध्यक्ष विवेक अग्रवाल, फाडा के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया, सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img