मुख्यमंत्री बघेल से बिंझवार जनजाति के प्रतिनिधिमंडल ने की सौजन्य मुलाकात

0
328
मुख्यमंत्री बघेल से बिंझवार जनजाति के प्रतिनिधिमंडल ने की सौजन्य मुलाकात

रायपुर 02 जनवरी 2023 : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में सरायपाली विधानसभा से आए बिंझवार जनजाति के एक प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर विधायक किस्मत लाल नंद भी मौजूद थे।

प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को मकरसक्रांति के अवसर पर सरायपाली में आयोजित मेला में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री ने इसके लिए उन्हें धन्यवाद दिया।

मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान पुजारी शोमकर लाल बरिहा ने बताया कि मकरसक्रांति के दिन शिशुपाल पर्वत के आसपास विशाल मेला का आयोजन होता है। इस दिन पर्वत पर विराजमान भगवान शिव एवं नीचे मैदानी भाग में विराजित मां दुर्गा और हरियर मां वृंदावासिनी की पूजा अर्चना की जाती है।

इस अवसर पर सर्वसंतोष बरिहा, देवीसिंह बरिहा, डोलामनी बरिहा, मोहोरघु बरिहा, घनीराम बरिहा, सफेद बरिहा, संजय बरिहा, मेगन बरिहा एवं जयकृष्ण बरिहा मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here