Covid 19 Cases In India : 24 घंटे में कोरोना वायरस से 2 की मौत, इन राज्यों में बढ़ रहे हैं मामले

0
532
Covid 19 Cases in India: 2 people died due to corona virus in 24 hours, cases are increasing in these states

Covid 19 Cases In India : भारत में कोविड-19 के एक्टिव केस बढ़कर 3,758 हो गए हैं, जिनमें केरल में सबसे ज्यादा 1,400 मामले हैं, वहीं महाराष्ट्र में 506 मामले हैं. रविवार, 1 जून को जारी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (mohfw) के आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटे में 360 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए. इसी अवधि में कोविड-19 से संबंधित दो मौतें भी हुईं.

केरल और कर्नाटक में एक-एक संक्रमित की मौत हुई. कर्नाटक में एक 63 वर्षीय व्यक्ति की मृत्यु हो गई. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि केरल में 24 वर्षीय महिला की भी मृत्यु हो गई. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में केरल में कोविड-19 के 64 नए मामले सामने आए, महाराष्ट्र में 18 और दिल्ली में 61 नए मामले सामने आए.

इसे भी पढ़ें :-मुख्यमंत्री ने भोंगापाल में बांस नौका विहार केंद्र का किया शुभारंभ

महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के 65 नए मामले सामने आए, जिससे 1 जनवरी से अब तक कुल मामलों की संख्या 814 हो गई है. इनमें से पुणे में 31, मुंबई में 22, ठाणे में नौ, कोल्हापुर में दो और नागपुर में एक मामला सामने आया. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में वर्तमान में 506 सक्रिय मामले हैं, जबकि 300 लोग ठीक हो चुके हैं.

ओडिशा के सार्वजनिक स्वास्थ्य निदेशक नीलकंठ मिश्रा ने रविवार को बताया कि राज्य में सक्रिय कोविड-19 मामले बढ़कर 12 हो गए हैं. कथित तौर पर सभी मरीजों में हल्के लक्षण हैं और वे आइसोलेशन में हैं.

पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 82 नये मामले सामने आए. इसके साथ ही, राज्य में इलाज करा रहे मरीजों की कुल संख्या बढ़ कर 287 हो गई है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने रविवार को यह जानकारी दी. विभाग ने बताया कि इस अवधि के दौरान छह लोगों के ठीक होने बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गईं.

इसे भी पढ़ें :-महासमुंद : कोविड-19 के नए वेरिएंट JN-1 को लेकर महासमुंद जिला प्रशासन अलर्ट, स्वास्थ्य विभाग ने तेज की तैयारियाँ

आंकड़ों के अनुसार, वर्तमान में कोविड-19 रोगियों की सबसे अधिक संख्या केरल में है, जहां इसके 1,400 इलाज करा रहे मरीज हैं.

गुरुग्राम में रविवार को कोविड-19 के चार नए मामले सामने आए, जिससे कुल मामले बढ़कर 23 हो गए. इनमें से 12 अभी सक्रिय हैं. सभी मरीजों में हल्के लक्षण हैं और वे घर पर ही आइसोलेशन में हैं. गुरुग्राम में ढाई साल बाद कोविड-19 के मामलों में उछाल देखा जा रहा है. डॉक्टरों ने लोगों से फ्लू जैसे लक्षणों को नजरअंदाज न करने और नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जांच करवाने का आग्रह किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here