Covid 19 : नए वेरिएंट FLiRT ने दी दस्तक, इन राज्यों में फैला वायरल 

0
197
Covid 19: New variant FLiRT knocks, viral spread in these states

Covid 19 : कोरोना वायरस का खतरा अब तक पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। कोरोना वायरस का नया वेरिएंट देश में दस्तक दे चुका है, जिससे स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया है। कोरोना वायरस का ये नया वेरिएंट तेजी से भारत में पैर पसार रहा है। इस नए वेरिएंट के अब तक देश में 324 मामले दर्ज हुए है। इनमें से केपी.2 के मामले 290 और केपी.1 के मामले 34 सामने आए है। इन दोनों ही सब वेरिएंट को सामुहिक तौर पर FLiRT का नाम दिया गया है।

बता दें कि FLiRT ओमिक्रॉन के सब वेरिएंट में शामिल है। केपी.1 और केपी.2 दोनों ही इसमें शामिल है। माना जा रहा है कि ओमिक्रॉन के सब वेरिएंट JN.1 के वंशज ही केपी.1 और केपी. 2 है। ओमिक्रॉन के इस वेरिएंट ने जमकर लोगों को अपना शिकार बनाया था।

इसे भी पढ़ें :-Pune Porsche Car Case : नाबालिग के पिता विशाल अग्रवाल पर स्याही फेंकी गयी, कोर्ट ने 2 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा

विश्व स्वास्थ्य संगठन की मानें तो वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस का जेएन 1 वेरिएंट और इसके दोनों नए सबवेरिएंट चर्चा में आ गए है। केपी.2 वेरिएंट को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मॉनिटर करने के निर्देश भी दिए है। बता दें कि नए वेरिएंट आने से कोरोना वायरस के नए मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। हालांकि अब तक अस्पताल में भर्ती होने के मामले दर्ज नहीं हुए है। ये भी कहा जा रहा है कि ये वायरस म्यूटेशन तेजी से करेगा क्योंकि ये SARS-CoV2 जैसे नेचर का वायरस है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि ये दोनों जेएन1 स्वरूप के उप स्वरूप हैं और इनका संबंध अस्पताल में भर्ती होने के मामलों और गंभीर रूप से बीमार होने से नहीं है। इसलिए चिंतित होने या घबराने का कोई कारण नहीं है।

इसे भी पढ़ें :-BIG NEWS: राहुल गांधी ने कहा- सेना को अग्निवीर योजना नहीं चाहिए, ‘इंडिया’ गठबंधन इसे कूड़ेदान में फेंक देगा…

आईएनएससीओजी द्वारा संकलित आंकड़ों के मुताबिक केपी.1 के कुल 34 मामले सात राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सामने आए जिनमें से 23 मामले अकेले पश्चिम बंगाल में दर्ज किए गए।

आंकड़ों के मुताबिक इस उप स्वरूप का गोवा में एक, गुजरात में दो, हरियाणा में एक, महाराष्ट्र में चार, राजस्थान में दो और उत्तराखंड में एक मामला सामने आया।

आईएनएससीओजी के मुताबिक केपी.2 उप स्वरूप के 290 मामले आए हैं; जिनमें से सबसे अधिक 148 मामले अकेले महाराष्ट्र के हैं।

इसे भी पढ़ें :-Chhattisgarh: पैसों के लेनदेन मामले में जिला संयुक्त कार्यालय में पदस्थ दो कर्मचारी निलंबित…

इसके अलावा दिल्ली में एक, गोवा में 12, गुजरात में 23, हरियाणा में तीन, कर्नाटक में चार, मध्य प्रदेश में एक, ओडिशा में 17, राजस्थान में 21, उत्तर प्रदेश में आठ, उत्तराखंड में 16 और पश्चिम बंगाल में 36 लोग इस उप स्वरूप से संक्रमित हुए। सिंगापुर में हाल के दिनों में कोविड-19 की लहर देखने को मिली है और पांच से 11 मई के बीच केपी.1 और केपी.2 उप स्वरूप से संक्रमण के 25,900 मामले सामने आए हैं। यह सिंगापुर में कुल संक्रमण के मामले का दो तिहाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here