नई दिल्ली : राजस्थान के भरतपुर की सीकरी थाना पुलिस ने दो पिकअप को जब्त किया है। जिसमें 10 गोवंश भरे हुए थे। वहीँ पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। जो पहले गौ-रक्षक था, जिसे पता है की गोवंश को कैसे पुलिस की निगाह से बचाना है। यह गौ-तस्कर गोवंश भरे वाहनों को दूसरे वाहन से एस्कॉर्ट करता है और उन्हें भरतपुर की सीमा से हरियाणा की सीमा में पहुंचता है।
The Kashmir Files : फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को 3 और जूरी मेंबर्स ने प्रोपेगैंडा कहा, बोले- इजरायली फिल्म मेकर बयान से सहमत हैं
वहीँ सीकरी थाना अधिकारी धारा सिंह मीणा ने बताया की, पुलिस को दो गोवंश से भरे वाहन हरियाणा की तरफ जा रहे हैं। उनके आगे एक मोटरसाइकिल रैकी करता हुआ चल रहा है। सूचना पर पुलिस ने रायपुर जाटौली चौराहे पर नाकाबंदी कर दी। सामने से आ रहे तीनों वाहनों ने नाकाबंदी तोड़कर वाहनों को कच्चे रास्ते पर भगाना शुरू कर दिया।
रायगढ़ : विश्व दिव्यांग दिवस पर बीआरसी खरसिया में हुआ विविध कार्यक्रम
पुलिस ने गौ तस्करों का लगातार पीछा किया, लेकिन गौ-तस्कर अंधेरे का फायदा उठा कर गोवंश से भरे वाहनों को छोड़कर भाग गए। पुलिस ने बाइक पर रैकी करते चल रहे युवक राकेश यादव को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों पिकअप जब्त की तो उसमें 10 गोवंश भरे हुए थे। पुलिस ने तीनों वाहनों को जब्त कर लिया। फिलहाल फरार गौ तस्करों की तलाश की जा रही है।