रायपुर : आज दिनांक 23/11/2022 को शासकीय दूधाधारी बजरंग महिला महाविद्यालय में अर्थशास्त्र, वाणिज्य विभाग एवम आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के द्वारा सृजन उद्यमिता प्रोत्साहन मेले का आयोजन किया गया। मेले में छात्राओं के द्वारा 55 स्टाल लगाए गए। मेले का शुभारंभ करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ किरण गजपाल ने कहा कि छात्राओं में उद्यमिता की भावना एवं स्वावलंबन के प्रोत्साहन हेतु इस मेले का आयोजन किया गया था।
आईक्यूएसी प्रभारी डॉ उषाकिरण अग्रवाल ने छात्राओं को आत्मनिर्भरता हेतु प्रोत्साहित किया। मेले का संपूर्ण संचालन डॉ मधुलिका अग्रवाल, डॉ प्रीति कंसारा, डॉ अनिता दीक्षित, डॉ रितु मारवाह एवम डॉ दिनेश मस्ता ने किया। इस अवसर पर सभी प्राध्यापक और सभी संकाय के स्नातक और स्नातकोत्तर की छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।