रांची (Crime News): झारखंड के रांची जिले में तीन महिलाओं की जादू टोना करने के संदेह में पीट-पीट कर हत्या कर दी गई.पुलिस ने बताया कि गांव के कुछ लोगों ने तीन महिलों के साथ डंडे से मारपीट की. उन्हें शक था कि ये महिलाएं जादू टोना करती थीं. आरोप हैं कि इन लोगों ने महिलाओं की मौत हो जाने के बाद उनके शव गांव के निकट पहाड़ी इलाके में फेंक दिए. इस मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
यह भी पढ़ें :-कैबिनेट का बड़ा फैसला- प्रदेश में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का होगा आयोजन
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कौशल किशोर ने बताया कि सोनाहपुट पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले रनडीह गांव में हुई हत्या के मामले में एक महिला के पति और बेटे सहित 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि अभी तक 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, वहीं शेष लोगों की तलाश की जा रही है.
यह भी पढ़ें :-छत्तीसगढ़ में अब तक 1044.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
रविवार को दो शव बरामद कर लिए गए थे. वहीं. तीसरा शव सोमवार को बरामद किया गया. पुलिस ने बताया कि उन्होंने मारी गई एक महिला के पति को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है, क्योंकि महिला के रिश्तेदार द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में पति का नाम भी आरोपियों में शामिल था.