रायपुर, 29 अक्टूबर 2022 : राज्यपाल अनुसुईया उइके से आज राजभवन में प्रदेश के संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने सौजन्य भेंट की। मंत्री भगत ने राज्यपाल सुउइके को राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित राज्य अलंकरण समारोह और राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने का आमंत्रण दिया।
उन्होंने राज्यपाल को राज्योत्सव और राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी।
उल्लेखनीय है कि 1 नवंबर 2000 को छत्तीसगढ़ राज्य अस्तित्व में आया था, इसलिए प्रतिवर्ष 1 नवंबर को राज्योत्सव का आयोजन किया जाता है तथा इस अवसर पर राज्य अलंकरण पुरस्कार भी वितरित किए जाते हैं। मुलाकात के दौरान संस्कृति विभाग के सचिव डॉ. अन्बलगन पी. तथा संचालक विवेक आचार्य उपस्थित थे।