विश्व रेडक्रॉस दिवस पर पर्यावरण जागरूकता के लिए सायकल रैली का आयोजन

0
154
विश्व रेडक्रॉस दिवस पर पर्यावरण जागरूकता के लिए सायकल रैली का आयोजन

रायपुर : विश्व रेडक्रॉस दिवस पर आज भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी की छत्तीसगढ़ शाखा द्वारा पर्यावरण जागरूकता के लिए सायकल रैली का आयोजन किया गया। भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी, छत्तीसगढ़ के चेयरमैन अशोक अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।

रायपुर के सिविल लाइन स्थित राजभवन से शुरू होकर सायकल रैली शास्त्री चौक, जयस्तंभ चौक और एमजी रोड होते हुए तेलीबांधा तालाब पहुंची। शहर के अनेक स्कूलों और कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने रैली में उत्साहपूर्वक भाग लेकर पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया।

विश्व रेडक्रॉस दिवस इस वर्ष ‘एवरीथिंग वी डू कम्स फ्रॉम द हॉर्ट (Everything we do comes from the heart)’ की थीम पर मनाया जा रहा है। छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष एवं रायपुर उत्तर के विधायक कुलदीप जुनेजा ने सायकल रैली में हिस्सा लेने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया। रेडक्रॉस सोसाइटी के पदाधिकारी एवं सदस्यगण भी इस मौके पर मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here