spot_img
HomeBreakingCyclone Michaung : तमिलनाडु में भारी बारिश...चेन्नई एयरपोर्ट पानी पानी, 70 उड़ानें...

Cyclone Michaung : तमिलनाडु में भारी बारिश…चेन्नई एयरपोर्ट पानी पानी, 70 उड़ानें रद्द

Cyclone Michaung : चक्रवाती तूफान ‘मिगजॉम’ का असर…तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई और उसके पड़ोसी जिलों में सोमवार को लगातार बारिश के कारण विभिन्न हिस्से जलमग्न हो गये हैं, जिससे इन जगहों पर जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. दरअसल, चक्रवाती तूफान ‘मिगजॉम’ के कारण भारी बारिश हो रही है. तूफान का यह नाम म्यामां ने सुझाया गया था, इसका अर्थ है लचीलापन या ताकत.

बारिश के कारण हवाईअड्डे पर आने और जाने वाली लगभग 70 उड़ानें रद्द कर दी गईं.भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण ने कहा कि जलभराव के कारण रनवे और टारमैक भी बंद हैं. इस बीच, चेन्नई हवाई क्षेत्र कल सुबह 9 बजे तक बंद रहेगा. इस बीच, बारिश की वजह से रेल और हवाई सेवाओं को या तो रद्द कर दिया गया अथवा उनके परिचालन में देरी हुयी.

इसे भी पढ़ें :-पशु तस्करों का BSF जवानों पर जानलेवा हमला, जवाबी कार्रवाई में एक बांग्लादेशी ढेर

अब तक भारतीय सेना ने तमिलनाडु में चेन्नई के मुगलिवक्कम और मनापक्कम इलाकों में बाढ़ के बाद 300 नागरिकों को बचाया है और उनकी सुरक्षा में सहायता की है. भारतीय सेना ने कहा कि नावों, बाढ़ राहत भंडारों और वाहनों सहित आवश्यक संसाधनों से लैस 135 कर्मियों ने सहायता और बचाव प्रदान किया.Cyclone Michaung : तमिलनाडु में भारी बारिश...चेन्नई एयरपोर्ट पानी पानी, 70 उड़ानें रद्द

मौसम कार्यालय ने अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा है कि चार जिलों में सोमवार देर रात तक भारी से बहुत भारी बारिश होने और तेज हवाएं चलने की संभावना है.राज्य की राजधानी के कई हिस्से और आसपास के कांचीपुरम, चेंगलपट्टू और तिरुवल्लूर जिले जलमग्न हो गये हैं, जबकि सरकारी मशीनरी को रुके हुए पानी को हटाने के लिए तैनात किया गया है. सोमवार सुबह 8.30 बजे तक पिछले 24 घंटों में, चेन्नई के पेरुंगुडी में 29 सेमी बारिश हुई, जबकि तिरुवल्लूर जिले के आवडी में 28 सेमी और चेंगलपेट के मामल्लापुरम में 22 सेमी बारिश दर्ज की गई.

इसे भी पढ़ें :-Chhattisgarh : युवाओं के लिए देश में आगे बढ़ने बेहतरीन अवसर

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img